गौवंश के अवैध परिवहन / तस्करी हेतु उपयोग में लाए गए जप्तशुदा वाहनों के राजसात उपरांत होगी नीलामी

उज्जैन,माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन द्वारा गौवंश का अवैध परिवहन करने वालों, गौवंश वध करने वालों एवं गौवंश की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों के राजसात की कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है।

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोषसिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज उज्जैन श्री नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई।
उज्जैन पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों को राजसात करने हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी उज्जैन की ओर प्रस्तुत किए गए, जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश जारी कर निलाम किए जाकर राशी शासकीय कोष में जमा करने के आदेश जारी हुए है।
जिला उज्जैन पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग किए गए राजसात वाहनों की सूची तैयार की गई। ऐसे वाहन जो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार वाहन स्वामियों को सुपुर्दगी पर दिये गये थे उन्हे पुनः जप्त करने हेतु टीम गठित कर वाहन स्वामी के निवासरत स्थान पर टीम भेजी जाकर पुनः वाहन प्राप्त किये गये।
पुलिस टीमों द्वारा सूची अनुसार वाहनों की तलाश करते कुछ वाहन अन्य राज्य एवं जिलों के थानों में जप्त होना पाए गए है उनके विरूद्ध विधिनुरूप कार्यवाही संपादित की जा रही है।
उपरोक्त प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों की निलामी हेतु प्रतिवेदन पुलिस की ओर से परिवहन एवं राजस्व विभाग को प्रेषित किए जा रहे है। उक्त सभी वाहनों की शीघ्र निलामी की जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने बताया है कि विगत समय में गौवंश के अवैध परिवहन एवं तस्करी हेतु उपयोग में लाए गए और सभी वाहनों की भी निलामी शीघ्र की जावेगी तथा आमजन को यह संदेश दिया जाता है कि कोई भी व्यक्ति गौवंश का अवैध परिवहन न करे।