उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आगामी त्यौहार ईद उल जुहा को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति सदस्यों की बैठक लेने, आम जन से मोहल्ला मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण- पूर्व) श्री नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नागदा श्री धन सिंह नरवाया थाना नागदा क्षेत्र में शान्ति समिति की बैठक ली गई। बैठक में मुस्लिम समुदाय से सदर साहब व गणमान्य नागरिको से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक रूप से मिल–जुल कर मनाए जाने व शासन/प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने की समझ दी गई।
साथ ही नमाज़ ईदगाह या मस्जिद में ही करने, सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ न पढ़ने व कुर्बानी भी खुले में न दिए जाने की समझाइश दी गई व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना संबंधित थाना,पुलिस कंट्रोल रूम/डायल 100 पर देने हेतु बताया गया।