करेली, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत सेक्टर बरमान के ग्राम पंचायत बरमान मां नर्मदा तट पर जिला सीईओ सर श्री दलीप सिंह जी, जनपद सीईओ श्री मति प्रतिभा परते ,श्री जयनारायण जी शर्मा जिला समन्वयक नरसिंहपुर , श्रीमति माधवी पाठक जी विकास खंड समन्वयक करेली, के कुशल मार्गदर्शन एवं सक्रिय नेतृत्व व विशेष उपस्थिति में 05 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर 16 जून 2024 गंगा दशहरा तक शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण,
उनका जीर्णोद्धार तथा उनकी मरम्मत, उनके पुनर्जीवन के जैसे पुनीत कार्यों जैसे नदी , तालाब, कुआ , बावड़ियों एवं अन्य जल स्रोतों की साफ सफाई नवीन जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण इत्यादि कार्य मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं द्वारा किए जा रहे हैं। इसी प्रकार इस अभियान की अगली कड़ी में अगली गतिविधि के रूप में मध्य प्रदेश शासन एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर संस्था – ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था नन्ही झामर के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मिढली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानेगांव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुरसी, नवांकुर संस्था नन्ही झामर के सहयोग से”जल गंगा संबर्द्धन अभियान” के तहत मां नर्मदा बरमान घाट में शुद्धि अभियान चला कर नर्मदा तट पर स्वच्छता एवं साफ सफाई श्रमदान किया तथा लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई हेतु जागरूक किया तथा इस अभियान के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा जल के मितव्ययिता पूर्ण उपयोग हेतु शपथ भी दिलाई गई और उक्त नर्मदा शुद्धि, स्वच्छता एवं साफ सफाई अभियान के अवसर पर जिला सीईओ सर श्री दलीप सिंह जी जनपद सीईओ श्री मति प्रतिभा परते ,जन अभियान परिषद से श्री जय नारायण शर्मा जी जिला समन्वयक,श्रीमती माधवी पाठक जी विकासखंड समन्वयक करेली,
श्री धर्मेन्द्र चौहान जी समन्वयक विकास खंड चांवरपाठा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था समन्वयक ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नन्हीं झामर से रघुनंदनलोधी, नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक श्रीमती मीना मण्डलोई करेली , नवांकुर संस्था कपूरी से विजय चौधरी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुरसी से सचिव राजेश रजक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मिढली से सचिव हर्षित साहू, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानेगांव अध्यक्ष आशीष धानक, , तथा और ग्रामों के सचिव ,जीआरएस ,बरमान के अन्य सामाजिक संगठन अन्य ग्राम वासियों की सहभाहिता रही!