उज्जैन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले के अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा दिनांक 14/06/2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर आरोपी रितेश पिता हरीप्रसाद मालवीय उम्र 35 साल निवासी गीताभवन देवास के व्दारा उज्जैन की ओर से आ रही सफेद रंग की मारुति ईको कार क्मांक एमपी 09 जेड पी 3916 को मक्सी देवास रेल्वे क्रासिंग के पास चेक करते कार में नीले रंग की 20 प्लास्टिक की थैलीयों में कुल में 1000 क्वाटर देशी प्लेन शराब (180 बल्क लीटर) के जिसमें 950 क्वाटर देशी प्लेन के एंव 50 क्वाटर मसाला शराब कीमती 70,000 हजार रुपये सहित पकडा।
आरोपी ने अपने साथी रितिक पिता विकास सिहोते निवासी भवानी सागर एवं अन्य दो साथीयों के साथ टोंकखुर्द तरफ से शराब लेकर आना बताया। आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में रितिक एवं उसके अन्य साथीयों की पतारसी एवं आरोपी अवैध शराब कहाँ से लेकर आया एवं कहाँ लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, SI आजाद सिंह चौधरी, ASI संजय सवनेर ASI संतोष रघुवंशी, HC 164 इन्द्रजीत, HC 227 हिरदेश दांगी, HC 656 राहुल पटेल, HC 167 निलेश जामलिया, HC 208 पुष्पेन्द्रसिंह चन्देल, आर. 570 राहुल जाट, आर. 262 जगदीश, आर.62 अरुण सितपरा, आर.154 दीपक यादव, आर.220 कुमेरसिंह, आर. 395 नवीन यादव, सैनिक 134 विष्णुसिंह की सराहनीय भुमिका रही।