उज्जैन, दिनांक 20.06.24 को रात्री के करीब 8.00 बजे ग्राम साकरी में जीवन सिंह पिता रणजीत सिंह उम्र 30 वर्ष नि. साकरी, भंवर सिंह राजपूत के कुएं में गिर गया जिसे बचाने के लिये राजाराम पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल नि.साकरी कुएं में कुद गया, दोनो पानी गहरा होने से डुब गये। जिन्हें बचाने के लिये होकम सिंह पिता रामसिंह बागरी उम्र 24 साल नि. बेलरी व अरुण पिता इन्दर लाल जाति बागरी उम्र 22 वर्ष निवासी आन्दखेडी भी कुएं में कूद गये।
सूचना पर से थाना प्रभारी कायथा मय फोर्स आपदा प्रबंध सामग्री लेकर ग्राम साकरी पहुंचे मौके से एसडीएम महोदय, एसडीओपी महोदय कन्ट्रोल रुम डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेड को सूचना दी गई बाद एसडीओपी साहब व एसडीएम साहब मौके पर पहुंच कर गाँव वालो की मदद से बचाने गये, अरुण व होकम सिह को बाहर निकाला गया बचाने मे सैनिक आनंदीलाल भी कुएं में गिर गए थे जिन्हें पुलिस प्रशासन व गांव वालो की मदद से बाहर निकाला गया।
घायल होकम सिंह व अरुण सिंह को 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु व मृतक जीवन सिंह व राजाराम को भी कुएं से निकालकर एम्बुलेंस से पीएम हेतु सीएचसी तराना पहुंचाया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी कायथा ज्योति दिखित , उनि. गणपत सिंह मुजाल्दा,सउनि. प्रेमचंद खाटकिया,आर. अर्जुन पटेल,आर. जितेन्द्र जाटव, सैनिक आनंदीलाल,सैनिक घासीराम पेटल ,सैनिक राहुल भाटी,सैनिक 584 लखन की महत्वपूर्ण भुमिका रही।
आमजन की सराहनीय भुमिका – शुभम मालवीय, राजेश मालवीय किशोर राजपूत,मोहन मालवीय,विरेन्द्र राजपूत,ईश्वर बागरी ,लोकेन्द्र राजपूत,प्रदीप सोलंकी ,विष्णु मालवीय आदि का सराहनीय योगदान रहा।