उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को फव्वारा चौक क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 04 क्विंटल से अधिक अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए 35 व्यवसाईयों पर चालानी कार्रवाई की गई।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि नगर निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रातः 9ः00 बजे से 1ः00 बजे तक सघन रूप से कार्यवाही की गई जिसमे छोटे-बड़े प्लास्टिक विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए 4 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन जप्त की जाकर राशि रुपए 30 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया। निगम अमले द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ,स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी एवं स्वास्थ विभाग द्वारा पॉलिथीन जप्त करते हुए जुर्माना किया गया!