सोशल मिडीया पर वायरल हुआ विडियो, महिला के साथ मारपीट करनें वाले सभी 07 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस थाना टाण्डा क्षेत्रांतर्गत सोशल मिडिया पर वायरल विडियों (महिला के साथ मारपीट करनें वाले) मुख्य आरोपियान परिवारजन, ग्राम सरपंच व अन्य ग्रामीणो के विरुध्द गंभीर धाराओं के प्रकरण में सभी 07 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 21-06-2024 को सोशल मिडीया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक महिला के साथ डंडे से मारपीट की जा रही थी उक्त विडियों धार पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्काल महिलाओं के प्रति अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुये , उक्त विडियों की घटना का एवं आरोपीयों का पता लगाने के लिये धार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, धार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त विडियो ग्राम कोदी आंगनवाड़ी केन्द्र के समाने, थाना टाण्डा क्षेत्र का होना पाया गया, उक्त विडियों में महिला द्वारा दुसरी शादी के लिये भाग जाने के कारण उसके ही परिवारजन के लोग -खारु पिता कमरु भील निवासी कोकरी (देवर), बल्लु पिता महकम भील निवासी कोकरी (जेठ) के साथ-साथ ग्राम सरपंच नुर सिंह पिता जाम सिंह भील निवासी कोकरी एवं अन्य ग्रामीण लोग अंतर पिता इंदर सिंह भील, गुलाब पिता मगर सिंह, इन्दर पिता महकम भील, मड़िया पिता चमरिया भील निवासियान ग्राम कोकरी थाना गंधवानी द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट की जाना पाया गया, पिड़िता की रिपोर्ट पर थाना टाण्डा पर उसके परिवारजन, सरपंच व अन्य ग्रामीणों के विरुध्द अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था।

प्रकरण में धार पुलिस द्वारा देर रात्रि में शेष 06 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया इस प्रकार उक्त प्रकरण में सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है गिरफ़्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है ।