पल्स पोलियो अभियान के पूर्व रैली का आयोजन किया गया

उज्जैन। जिले में पल्स पोलियो जन-जागृति रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार 23 जून को आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के.पटेल के मार्गदर्शन में जन-जागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.पाल, डॉ.एसके सिंह, डॉ.के.सी.परमार सहित विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी रैली में शामिल हुए। रैली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शहीद पार्क फ्रीगंज पर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्राएं पोलियो से बचाव हेतु नारे लगा रही थीं, साथ ही पंपलेट भी बांटे गए।