उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना जीवाजीगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि केडी गेट पर चाय की दुकान के पास कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है।
उक्त सूचना पर से थाना जीवाजीगंज पुलिस, सीएसपी श्री सुमित अग्रवाल साहब के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी श्री नरेंद्र परिहार के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची जहां कुछ लोग ताश पत्तो से हार–जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, घटनास्थल से 11 आरोपियों को जुआ खेलते मय नगदी 12,750 रू एवं 52 ताश पत्तो के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक 150/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री नरेंद्र परिहार, उपनि. हेमलता, प्रआ. चंद्रपाल, प्रआ. अनिल सिंह, आ.पंकज राव एवं आ. रवि पटेल की सराहनीय भूमिका रही।