उज्जैन: महापौर मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को टाटा कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करतु हुए श्री राम कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, मोती बाग ,महावीर बाग कालोनी, एमटीएस मंगलनाथ पंपिंग स्टेशन एवं सुरासा स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टाटा कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। नगर की जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो एवं कार्य उपरांत मेंटेनेंस के जवाबदारी टाटा कंपनी द्वारा तय की जाएं।
निरीक्षण के दौरान जल कार्य समिति एवं सिवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला, श्री राजीव शुक्ला, टाटा कंपनी के आरसीएम श्री राजीव नेमा, टेक्निकल श्री आशीष जैन मौजूद रहे।