उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बडनगर पुलिस टीम द्वारा फरियादी जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू के साथ घटित धोखाधडी के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर 39,50,000/- जप्त किए।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 22.05.2024 को फरियादी जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू, उम्र 54 साल, निवासी संजना पार्क, बडनगर ने थाना बडनगर पर उपस्थित होकर शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में पाये गये तथ्यों के अनुसार आरोपी जयेश सिंधी तथा विनोद हरयाणी के द्वारा फरियादी जितेन्द्र मारू (गेहूँ व्यापारी, उपज मण्डी बडनगर) दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को गुजरात के बहुत बडा दलाल बताते हुए बडे व्यापारी फर्म के साथ संबंध बताए तथा गेहूँ की आवश्यकता बताते हुए फरियादी से अलग-अलग फर्म के नाम पर दिनांक 05.04.2024 से लेकर 26.04.2024 तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूँ खरीदे गये। उक्त 10 ट्रक गेहूँ में से आरोपियों के द्वारा 03 ट्रक गेहूँ का भुगतान किया गया तथा शेष 07 ट्रक गेहूँ के रूपयों की मांग की जाने पर आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गयी तथा अपना फोन बंद कर लिया गया। बाद फरियादी के द्वारा आरोपियों के कस्बा देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित में ऑफिस व गोदाम को चैक करने पर बंद पाये गये। बाद अपने साथ धोखाधड़ी की घटना का आवेदन थाने पर प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन पर से आरोपियों के खिलाफ थाना बडनगर पर दिनांक 22.05.2024 को अपराध क्र. 236/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
▪️पुलिस कार्यवाही-
थाना बडनगर पुलिस द्वारा अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ट अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में दोनों मुख्य आरोपी के मोबाईल लोकेशन को लगातार ट्रेक किया गया। दिनांक 31.05.2024 को आरोपी विनोद हरियाणी को मोबाईल लोकेशन के आधार पर देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात से गिरफ्तार कर थाना बडनगर लाया गया। बाद गिरफतार आरोपी से प्रकरण में शामिल अन्य साथियों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध में आरोपी जयेश पिता ताराचंद, भावेश पिता प्रकाश सिंधी, पंकज पिता तोलाराम जैन तथा धीरू पिता दाया भाई की संलिप्तता बतायी गयी। आरोपी विनोद के मेमो के आधार पर दिनांक 06.06.2024 को आरोपी जयेश को हिम्मतनगर, जिला साबरकाठा से, दिनांक 24.06.2024 को आरोपी भावेश का नाना चिरोडा जिला अहमदाबाद से, दिनांक 24.06.2024 को आरोपी पंकज तथा आरोपी धीरू को कठवाडा नारोडा, जिला अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उक्त 05 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 39,50,000/- रूपयें जप्त किए गए।
▪️नाम आरोपी –
(1) जयेश पिता ताराचंद्र सिंधी, उम्र 62 साल, नि. हिम्मत नगर, जिला साबरकाठा, गुजरात
(2) विनोद पिता जगदीश हरयाणी, उम्र 39 साल, नि. देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात
(3) भावेश पिता प्रकाश सिंधी, उम्र 30 साल, नि. नाना चिरौडा जिला अहमदाबाद, गुजरात
(4) पंकज पिता तोलाराम जैन, उम्र 48 साल, नि. कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद
(5) धीरू भाई पिता दाया भाई उम्र 60 साल निवासी बापा नगर अहमदाबाद, गुजरात
▪️जप्त राशिः-
(1) आरोपी जयेश सिंधी से 11,24,000/- रूपये
(2) आरोपी विनोद हरयाणी से 5,00,000/-रूपये
(3) आरोपी भावेश सिंधी से 5,01,000/- रूपये
(4) आरोपी पंकज जैन से 8,69,000/- रूपये
(5) आरोपी धीरू भाई से 9,56,000/- रूपये, 05 आरोपियों से कुल 39,50,000/- रूपये जप्त किये।
▪️सराहनीय भूमिका –अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी बडनगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप निरी. हेमन्त कटारे, उप निरी. सौभागसिंह पवाँर, प्र.आर. 1306 नरेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. राहुल सिंह राठौर, प्र.आर. 918 हेमराज खरे, आर. 1134 मंयक राव आर. 939 अजय चौहान, आर. 736 मुकेश नागर, आर. 1473 शोभित शुक्ला।