उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पारासर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंत राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना चिन्तामण गणेश व थाना नागझिरी पुलिस टीम को 01 आरोपी व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करने व चोरी गई रायल एनफील्ड बुलेट एक एक्टीवा तथा एक ईग्नाईटर मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 11.06.2024 को ग्राम चंदूखेड़ी से भगवान सिंह परिहार के चंदूखेड़ी स्थित होटल के सामने से रात्रि में अज्ञात बदमाश रॉयल एनफील्ड बुलेट चुरा कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना चिन्तामण गणेश पर अपराध क्रमांक 121/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए,थाना चिन्तामण गणेश पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व आस–पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व मुखबिर पाबंद किए दिनांक 25.06.24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. राज पिता गोपाल मकवाना उम्र 20 साल निवासी हीरामिल की चाल कोड़िया बस्ती उज्जैन 2. बाल अपचारी निवासी पंवासा को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट जप्त की गई तथा आरोपीयो से दौराने पुछताछ अन्य स्थानो से चुराई गई एक ईग्नाईटर मोटरसायकल व एक एक्टीवा स्कुटी जप्त की गई ।
▪️ आरोपी का विवरण :–
1.राज पिता गोपाल मकवाना उम्र 20 साल निवासी हीरामिल की चाल कोड़िया बस्ती उज्जैन
2.बाल अपचारी।
▪️सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी नागझिरी श्री कमलसिंह निगवाल, थाना प्रभारी चिन्तामण गणेश उनि बल्लूसिंह मंडलोई, सउनि उधमसिंह राठौड़, प्र.आर. 1333 सुनील भदौरिया,आर. 223 जीवन कटारिया ,आर.1798 सावन परमार, आर.1004 ऋषिकेश, आर. 663 समरथ तंबोली आर. 889 राजेश केवट, आर. 967 प्रमोद गंधर्व, की सराहनीय भूमिका रही ।