उज्जैन: मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक अभियान चलाया गया है “एक पेड़ मां के नाम” जिसमें वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इसी के साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा मा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में इस अभियान अन्तर्गत साढे 5 करोड़ पेड़ लगाए जाने का आव्हान किया गया है।
नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार “एक पेड मां के नाम” अभियान एवं मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गए आव्हान के क्रम में बुधवार को मयूरवन उद्यान में पौधारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान अन्तर्गत श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मयूरवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रातः काल मॉर्निंग वॉक, योग, व्यायाम करने आने वाले नागरिकों एवं निगम अधिकारियों के साथ श्रमदान किया गया। श्रमदान के पश्चात अभियान अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।ण्
विधायक श्री अनिल जैन द्वारा कहा गया कि मयूरवन मंे रहवासियों के आग्रह पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के नेतृत्व में पुरे निगम अमले के साथ श्रमदान का कार्यक्रम किया जाकर गाजर घास निकालने का कार्य किया तथा पौधारोपण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “एक पेड़ मां के नाम” ऐसा पर्यावरण को लेकर पेड़ लगाने के लिए सबको आव्हान किया है और मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने पुरे प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का अभियान आरंभ किया है इसी तारतम्य में आज हमारे द्वारा मयूर वन में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा एवं गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण किया गया है साथ ही साथ स्वच्छता अभियान अन्तर्गत श्रमदान का कार्य किया जाकर गाजर घास इत्यादि की सफाई की गई।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, निगम उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।