थाना महाकाल पुलिस ने पति के कब्जे से आवेदिका के बच्चो को सोनकच्छ जिला देवास से करवाया वापस

उज्जैन, आवेदिका तस्लीम पिता ज़मीर निवासी बेगमपुरा दिनांक 25.06.2024 को जनसुनवाई में उपस्थित हुई थी जिसमें आवेदिका ने अपनी समस्या बताई कि, उसके बच्चों को उसके पति निवासी सोनकच्छ जिला देवास ने रख लिए हैं ।
थाना महाकाल से पुलिस बल को आवेदिका के साथ सोनकच्छ उसके पति के निवास स्थान पर पहुंचाया गया और आवेदिका के दोनो बच्चे सोनकच्छ से आवेदिका को सकुशल वापस दिलवाएं गए।
आवेदिका ने बच्चो को वापस पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया।