ट्रेड लायसेंस नहीं होने पर लगेगी पेनल्टी

उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व अमला अब प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच करेगा, अगर ट्रेड लायसेंस नहीं पाया गया तो पैनल्टी लगेगी और चालानी कार्यवाही भी होगी।

यह अनुशंसा राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में बताया कि राजस्व कर्मचारी दुकान दुकान जाकर ट्रेड लायसेंस बनवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसमें मैरीज गार्डन, अस्पताल, निजी स्कूल इत्यादि भी सम्मिलित है। वर्तमान में नगर निगम उज्जैन में मात्र 942 ट्रेड लायसेंस ही पंजीबद्ध है जबकी लक्ष्य 11 हजार ट्रेड लायसेंस बनाने का है। बैठक में यह भी जानकारी मांगी गई कि ऐसे कितने मैरीज गार्डन होटल अस्पताल, धर्मशालाएं है जिन्होंने अब तक फायर एनओस प्राप्त नहीं की है श्रम विभाग से गुमास्ता की कापी भी मांगी गई है जिससे की कार्यवाही की जा सके।

राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता ने शहर के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संचालकों से अपील की है कि वे शीघ्र ही नगर निगम से टेªड लायसेंस प्राप्त करें अन्यथा उनके विरूद्ध पेनल्टी लगायी जायेगी एवं चालानी कार्यवाही भी होगी।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर सहित सम्बंधित अधिकारीव कर्मचारी उपस्थित थे।