शहर का पहला विद्यालय, जहां एआई का नवीन पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा

उज्जैन। शहर के मध्य में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास स्थित शासकीय शालिग्राम तोमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी संकायों में प्रवेश प्रारंभ है। यह जिले का एकमात्र ईएफए विद्यालय (सबके लिए शिक्षा) है, जिसे मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड तथा महर्षि पतंजलि बोर्ड, भोपाल द्वारा चयनित किया गया है। इस विद्यालय में 100 कंप्यूटर्स से सुसज्जित लैब तथा आई सी टी लैब है, जिसमें छात्र कम्प्यूटर से संबंधित ट्रेनिंग लेते हैं।
भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान की पृथक प्रयोगशालाएं है, स्मार्ट क्लास द्वारा अध्यापन, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी तथा इंडोर और आउट डोर खेल की सुविधा भी है। इसी के साथ शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें, साइकिल वितरण का लाभ भी समस्त छात्रों को दिया जाता है। शहर का एकमात्र शासकीय विद्यालय जिसमें कक्षा 8वीं से 9वीं तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नवीन पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। 12वीं पश्चात छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। छात्र कक्षा 11वीं में आर्ट्स, कॉमर्स तथा विज्ञान (बायो तथा गणित) में प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अंग्रेजी मीडियम में भी प्रवेश प्रारंभ है। अत: न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए यह विद्यालय एक बेहतर विकल्प है।