उज्जैन, फरियादिया निवासी ताजपुर ने थाना पवांसा उपस्थित हो कर बताया कि उनकी नातिन निर्मला पिता संजू चौहान उम्र 08 साल घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी किंतु स्कूल भी नहीं पहुंची व अब तक घर भी नहीं आई है।
सूचना मिलते ही पवांसा पुलिस ने बच्ची की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए व आस पास पूछताछ की गई जिसमे पाया की बच्ची ताजपुर से ट्रेन में बैठकर नागदा पहुंच गई है नागदा पुलिस से संपर्क कर बच्ची को नागदा से सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री धनसिंह नरवाया, थाना प्रभारी पंवासा श्री रविन्द्र कटारे, आर वीरेंद्र जाट, मआर शिवकन्या व अन्य टीम की मुख्य भूमिका रही।