निगम द्वारा की गई लोटी स्कूल के अंदर स्थित जर्जर हिस्से को हटाने की कार्यवाही

उज्जैन: झोन क्रमांक 06 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 में स्थित लोकमान्य तिलक स्कूल परिसर के अंदर पुराने स्ट्रक्चर को हटाने की कार्यवाही लोटी स्कूल के सहयोग से नगर निगम द्वारा की गई जिसमें जो जर्जर एवं पुराना हिस्सा है उक्त हिस्से को पूर्व में दिए गए नोटिस के क्रम में भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम, नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाए जाने की कार्यवाही संपादित की गई।

नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को अपने-अपने झोन सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जर्जर एवं गिराव भवन को हटाने की कार्यवाही संपादित की जाए हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में गुरुवार को वार्ड क्र. 36 में कार्यवाही की गई।