लायंस क्लब उज्जैन सुरभि का संस्थापन समारोह दिनांक 22 जून 2024 को आयोजित किया गया जिसमें नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई । शपथ अधिकारी के रूप में एम जे एफ लायन आर जी पाठक ने क्लब पदाधिकारीयों को एवं एम जे एफ लायन डॉक्टर अजय गुप्ता ने नवीन सदस्यों को शपथ दिलवाई ।
नवीन सत्र हेतु लायन मिथिलेश गर्ग अध्यक्ष लायन डॉक्टर हेमलता ओझा सचिव एवं लायन सुधा गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन श्री प्रवीण वशिष्ठ , डिस्ट्रिक्ट वाइस गर्वनर प्रथम , मनोनीत रीजन चेयरपर्सन छाया लोखंडे , झोन चेयर पर्सन लायन वीना मित्तल एवं डॉक्टर विमल गर्ग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में निवृत्त मान अध्यक्ष लायन प्रभा बैरागी ने सभी क्लब सदस्यों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन लायन डॉक्टर उमा वाजपेई एवं लायन डॉक्टर संध्या सक्सेना ने किया ।आभार सचिव लायन डॉक्टर हेमलता ओझा ने माना ।