उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों/गुंडे/बदमाशो को चिन्हित कर अभियान स्तर पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में उज्जैन पुलिस द्वारा जिला बदर प्रकरण तैयार कर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये जिस पर से जिला दण्डाधिकारी उज्जैन द्वारा जून माह में कुल 50 अनावेदको को जिला बदर किया गया।
कलेक्टर उज्जैन द्वारा दिनांक 26.06.24 को 21 आरोपियों को जिलाबदर किया गया, उक्त आदेशों की तामिली हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया था बाद तामिली के आज दिनांक 28.06.24 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ज़िला बदर अपराधियों को ज़िला बदर अवधी का पालन करने,अवधी के दौरान कोई अपराधिक कृत्य न करने व समय समय पर संबंधित थाने में हाजरी देने की समझाईश दी जाकर भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलवाई गई, बाद कुल 10 जिलाबदर आरोपियों को पुलिस वाहन से जिले की सीमा से बाहर पहुंचाया गया।
उज्जैन पुलिस असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जिलाबदर कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।