थाना खाचरोद पुलिस ने लूट के 20 साल पुराने फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधिक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधियों,स्थाई वारंटीयो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में खाचरोद थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम का गठन कर खाचरोद पुलिस ने पूर्व में लूट के अपराध में फरार स्थाई वारंटी को दिनांक 30.06.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

स्थाई वारंटी भीमा उर्फ पीमा पिता किसना निवासी कल्याणपुरा झाबुआ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/2003 धारा 394 भादवि ,अपराध क्रमांक 331/2004 धारा 395,397 भादवि एवं अपराध क्रमाकं 302/2004 धारा 336,393 भादवि के फरार आरोपी जो पिछले 20 वर्षों से फरार था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया,दिनांक 30.06.2024 को कल्याणपुरा से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

सराहनीय भूमिका –
इस सराहनीय कार्य मे खाचरोद थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सारस्वत, सउनि प्रकाश डाबर, आर. कृष्णा बैरागी, आर. दिनेश मुनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।