उज्जैन ,संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता के निर्देशो के अनुक्रम में प्रदेश में नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारभ होने के कारण उज्जैन जिले के स्कूलों के छात्र/छात्राओ की सुरक्षा को देखते हुये 3 जुलाई को आर टी ओ उज्जैन के नेतृत्व में संभागीय परिवहन सुरक्षा उडनदस्ता उज्जैन द्वारा चेकिग अभियान चलाया गया, जिसमें 72 स्कूल बसो की जाँच की गई,
जिसमें एक बस पर मोटरसाइकिल का नंबर अंकित पाया गया और एक बस एनओसी और बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर जप्त किया गया, इस प्रकार कुल दो बसे जप्त की गई एवं एवं अन्य स्कूलो से 17600 रु का राजस्व वसूल किया गया। उक्त चैकिग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।