एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत वार्ड क्र. 51 में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया पौधारोपण

उज्जैन: एक पौधा मां के नाम – हर घर पौधारोपण अभियान अन्तर्गत बुधवार को वार्ड क्र 51महानंदा नगर बी सेक्टर स्थित नारायण नारायणी उद्यान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती आशिमा गौरव सैंगर की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा प्रधानमंत्री के पौधारोपण अभियान की सफलता हेतु और पौधारोपण के प्रति नागरिकों के दायित्व पर उद्बोधन दिया गया।
इस अवसर पर दीनदयाल मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, महामंत्री श्री केसर सिंह सिसोदिया, मंडल प्रभारी श्री मुकेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वीरेन्द्र कावड़िया, श्री संजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती सुरेखा भार्गव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अतिथियों का स्वागत महानंदा नगर रहवासी समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा, श्री अशोक व्यास, श्री दीपक शर्मा, श्रीमती दुर्गा व्यास, श्रीमती किरण उपाध्याय, श्रीमती जीवनलता निगम एवं श्रीमती कल्पना दीपक शर्मा द्वारा किया गया।