उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
रविवार को कलेक्टर जिला उज्जैन एवं निगम आयुक्त के निदेशानुसार एसडीएम श्री अर्थ जैन, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय की उपस्थिति में निगम अमले द्वारा महाकाल मंदिर क्षैत्र स्थित होटल शिवसागर एनएक्स के संचालक श्री मोहन वासवानी द्वारा होटल के चतुर्थ फ्लोर का अवैध निर्माण किया हुआ था
जिसे लेकर निगम द्वारा अवैध निर्माण हटाए जाने हेतु अनेक नोटिस दिये गए थे जिसके उपरांत भी होटल संचालक द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से निगम अमले द्वारा अवैध निर्माण तोड़े जाने की कार्यवाही की गई।