उज्जैन, थाना महाकाल पुलिस द्वारा क्षेत्र में मोहर्रम के समय निकलने वाले अखाड़ों में जाकर आयोजको से बातचीत कर
प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमो जैसे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री/अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करने, किसी धर्म सम्प्रदाय या जाति विशेष विरोधी वक्तव्य नहीं दिये जाने, ऐसे संगीत, गीत का प्रसारण नहीं किए जाने, जिससे किसी व्यक्ति विशेष, वर्ग विशेष की भावना आहत न हो, यातायात व्यवस्था का पूर्ण रूप से ध्यान रखने तथा अखाड़े का ड्रेस कोड निश्चित करने की समझाइश दी गई।