एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधों का रोपण किया गया

करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्ययक श्री जय नारागण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशा निर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ करेली द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान में स्थानीय श्रीधाम कालोनी के गार्डन में आम , निम्बू , बेल एवम जामुन के पौधों का रोपण किया एवम कालोनी वासी श्रीमती सावित्री जीकौरव ने सभी पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

पौधरोपण कार्यक्रम में नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक सौ. मीनू मण्डलोई ,सुभाषवार्ड प्रस्फुटन समिति से किरण अग्रवाल , सावित्री कौरव , मुन्नी बाई सेन , ज्योति मेहरा , मनोरमा रघुवंशी एवम अनिल शर्माजी की उपस्थिति रही।


एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंर्तगत पौधों के रोपण के साथ
सुरक्षा देखभाल करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।