थाना बिरलाग्राम ने क्षेत्र में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध चोरी , लूट, डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना बिरलाग्राम में दिनांक 05.07.24 को फरियादी धर्मेंद्र सिंह नारूका पिता महिपाल सिंह निवासी ग्राम नायन बिरलाग्राम ने घर के आंगन से 09 बोरी लहसुन चोरी होने की शिकायत की जिस पर से थाना बिरलाग्राम पर अप.क्र. 179/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।थाना प्रभारी बिरलाग्राम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी 1.रणछोड़ पिता शंकरलाल उम्र 37 साल
2. प्रकाश पिता नारायण उम्र 22 साल निवासी सरवाना को गिरफ्तार कर 8 बोरी लहसुन (05 क्विंटल 60 किलो) कीमत करीब 67000/- रूतथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्र. MP13-zf- 4978 कीमत क़रीब 75000/- रू जप्त की गई।

जप्त मश्रुका- 8 बोरी लहसुन(05 क्विंटल 60 किलो)कीमत करीब 67000/- रू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्र. MP13-zf- 4978 कीमत क़रीब 75000/- रू।
सराहनीय भूमिका –
उक्त सराहनीय कार्य में उनि. संजय माथुर , सउनि सरदार सिंह, प्र.आर प्रद्युम्न सिंह पंवार, आर. शुभम चौहान ,आर.अर्जुन सोलंकी ,(आसूचना संकलन), आर.जितेन्द्र सिंह सेंगर, आर. संदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।