उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामण-जवासिया में संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अन्तर्गत जिले से प्राप्त निर्देशानुसार संस्थान परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें फल, पुष्प, छायादार एवं औषधीय 200 वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही सभी के द्वारा संकल्प लिया गया कि, लगाये गये इस पौधे के रखरखाव हेतु समय-समय पर खाद पानी देता रहूंगा यह पौधा जब तक पूरी तरह से वृक्ष का आकार नहीं ले लेता तब तक इसका देखभाल मै स्वयं करूंगा।
यह जानकारी संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने दी।