जर्जर एवम् गिराऊ भवन को निगम अमले ने तोड़ा

उज्जैनः नगर निगम द्वारा गुरुवार को वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जर्जर एवं गिराऊ भवन को तोड़े जाने की करवाही की गई।
निगम अमले ने कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, उपयंत्री ज्योत्सना उबनारे, जीवाजीगंज थाना प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह परिहार की उपस्थिति में नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर के पास से जर्जर एवम् गिराऊ मकान को तोड़ने की कार्यवाही की गई।