उज्जैन, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज दिनांक को पुलिस लाईन उज्जैन , उज्जैन जिले के समस्त थानों व कार्यालयों में शासन द्वारा चलाये गये वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए करीब 2100 छायादार व फलदार लीची,आंवला,आम,पीपल, त्रिवेणी,रामफल,नीम,जामुन, जाम,रुद्राक्ष,बरगद आदि के पौधे पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चो, जिला बल व स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रोपित किए
गए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन ने बताया कि उज्जैन जिले में पुलिस विभाग द्वारा समस्त थानों व कार्यालयों में कुल 2100 पौधे लगाए गए। पौधा रोपण के पश्चात उन्हें सुरक्षित रखने व उचित देखभाल किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु पाराशर, श्री जयंत राठौर, श्री नितेश भार्गव, सुश्री पल्लवी शुक्ला, समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण, जिला बल, पुलिस परिवार के सदस्य, स्कूली छात्र, छात्राए उपस्थित रहे।