स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री मनोज कुजूर के पुत्र को मिली अनुकंपा नियुक्ति

उज्जैन, स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री मनोज कुजूर 32 वी वाहिनी में पदस्थ रहे। ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने पर अस्पताल भेजा गया जहा मेडिकल जांच रिपोर्ट में उन्हें लीवर की बीमारी से ग्रस्त पाया गया तथा यथासंभव इलाज के बावजूद भी उनके प्राण नहीं बच सके। स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री मनोज कुजूर बेहद काबिल एवं होनहार पुलिस अधिकारी रहे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन किया। ऐसे होनहार पुलिस अधिकारी को उज्जैन पुलिस का कोटि–कोटि नमन।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके परिवार की मदद हेतु पुत्र रोहित कुजूर की जल्द ही आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति होना सुनश्चित किया गया और आज उनके पुत्र को नियुक्ति पत्र देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी ।