उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कंट्रोल रूम से निगरानी के दौरान वहां कार्यरत कर्मचारी को मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दिया। जिसे देखकर वायरलेस पर कर्मचारी द्वारा सूचना प्रसारित की गई। जिसपर सुरक्षा गार्डों द्वारा उक्त लोगो को पकड़कर कंट्रोल रूम में लाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु महाकाल थाना भेजा गया।
साई कुमार मो. 9182569350, मुकेश चौधरी मो. 9966677130, ओंकार मो. 8074105691 निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) एवं रजत शर्मा निवासी उज्जैन द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र के अंतर्गत मंदिर परिसर एवं मंदिर शिखर के ऊपर बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाया गया।
जबकि प्रचलित व्यवस्था अनुसार मंदिर परिक्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। बगैर अनुमति के ड्रोन कैमरे का उपयोग करने से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना निर्मित होती है।
उक्त संबंध में ड्रोन कैमरे का मेमोरी कार्ड जप्त किया जाकर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री साई कुमार, श्री मुकेश चौधरी, श्री ओंकार निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) एवं श्री रजत शर्मा निवासी उज्जैन के विरूद्ध थाना प्रभारी महाकाल थाना को वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र लिखा गया है।