उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) उज्जैन श्री गुरुप्रसाद पाराशर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उज्जैन श्री भारतसिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा थाना घट्टिया क्षेत्र के ग्राम मालीखेडी में हुई निर्मम हत्या का खुलासा किया गया।
▪️घटना का विवरण – आज दिनांक 13.07.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मालीखेडी में एक महिला की हत्या कर दी गई हैं।
▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – थाना घट्टिया पर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो एक महिला जयकुंवर पति कमलसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम मालीखेडी की मृत अवस्था में अपने घर के अंदर कमरे में पडी मिली। मौके पर एफ.एस.एल. अधिकारी व फिंगर प्रिन्ट अधिकारी एवं फोटोग्राफर व महिला पुलिस अधिकारी को तलब किया जाकर मृतिका जयकुंवर के भाई भीमसिंह पिता कमलसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी बागनी, थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर की सूचना पर मर्ग देहाती नालसी धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं अपराध देहाती नालती धारा 103 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत लेखबद्ध की गई तथा घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित किये गये।बाद मृतिका जयकुंवर के शव को पी.एम. कराने हेतु सी.एच. उज्जैन भेजा जाकर मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया। बाद मृतिका के पति संदेही आरोपी कमलसिंह पिता रायसिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम मालीखेडी से अपराध सदर में पूछताछ करते संदेही कमलसिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका को लेकर पत्नि जयकुंवर की हत्या करना बताया, जिसे मौके पर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
▪️गिरफ्तार आरोपी व अपराधिक रिकॉर्ड –
कमलसिंह पिता रायसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम मालीखेडी के विरुद्ध पूर्व में थाना घटिया पर मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार जैसी धाराओं में 01 प्रकरण दर्ज है।
▪️उक्त सराहनीय कार्य में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उज्जैन श्री भारतसिंह यादव, थाना प्रभारी थाना घट्टिया निरी. रामसिंह भाबोर, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि अलकेश कुमार डांगे, उनि जुबेदा शेख थाना नरवर, सउनि रमाकांत मीणा, प्र.आर.760 नितिन पटवा, आर.326 राकेश गुर्जर, आर. 1814 बनवारीलाल यादव, आर.936 रामचंद्र मालवीय, आर.892 बद्रीलाल मालवीय, आर. 1818 ललित राठौर, आर.807 नवदीप शर्मा, म.आर. 1846 साक्षी जोशी, सै. 422 मोहनदास बैरागी एवं एफ.एस.एल. टीम, फिंगर प्रिन्ट टीम एवं फोटोग्राफर की मुख्य भुमिका रही।