माधव कालेज का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हुआ उद्घाटन

उज्जैन। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज रविवार 14 जुलाई को इन्दौर से प्रदेश के 55 जिलों के एक-एक महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में वर्चुअली उद्घाटन किया गया। उज्जैन के श्री राम जनार्दन मन्दिर के समीप शासकीय माधव महाविद्यालय में उद्घाटन विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि छात्र खूब पढ़ाई कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठायें। माधव महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनने से शहरवासियों को खुशी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की परिकल्पना आज साकार हुई है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रही है। स्वामी विवेकानंद का नाम जैसे ही हमारे जीवन में आता है, उनके दिये गये सुविचार छात्रों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सार्थक सिद्ध होंगे। प्रत्येक विद्यार्थी आदर्श बने, यही ईश्वर से शुभकामनाएं हैं।

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव की परिकल्पना के अनुसार आज शासकीय माधव महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में माधव कॉलेज के परिणाम और बेहतर आयेंगे। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि शासकीय माधव महाविद्यालय में आज ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ का उद्घाटन करने पर बेहद प्रसन्नता हुई है। इसी तरह महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुभारम्भ होने पर महाविद्यालय में विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ आदि भी स्थापित किया गया है, जो प्रशंसनीय है।

इसी तरह महाविद्यालय में दूर-दराज से पढ़ने के लिये आने वाले विद्यार्थियों के लिये विद्यार्थी बस सेवा का उद्घाटन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि “स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श हैं। सभी विद्यार्थी तेजस्वी हों, यशस्वी हों, खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सबको हार्दिक शुभेच्छा।”

 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री बुद्धसिंह सेंगर ने दिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय में उक्त परिकल्पनाओं का फीता काटकर शुभारम्भ किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप दीपन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में विद्या वन में पौधारोपण किया। अतिथियों ने सबसे कहा कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधा जरूर लगायें।

इस अवसर पर श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री ओम जैन, क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमन्त गेहलोत, श्री विजय अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.अणिजुवाल, श्री आदर्श चौधरी, संस्था की प्राचार्य डॉ.अल्पना उपाध्याय, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जफर मेहमूद ने किया।

उल्लेखनीय है कि 1890 से उज्जैन में स्थापित ऐतिहासिक माधव कॉलेज अब प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित हो गया है। इसमें शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय को भी सुसज्जित किया गया है।

अतिथियों ने दो विद्यार्थी बस सेवा का भी शुभारम्भ किया। एक बस नानाखेड़ा बसस्टेण्ड से आरटीओ चौराहा, तरणताल, तीन बत्ती, सिंधी कॉलोनी, हरिफाटक, कालिदास कॉलेज, कोयला फाटक, मंडी चौराहा, इंदिरा नगर चौराहा, पांच नम्बर नाका, खाकचौक से माधव कॉलेज छात्रों को लेकर जायेगी। इसी तरह दूसरी बस मक्सी रोड पंवासा से पेट्रोल पम्प, टॉवर चौक, कालिदास कॉलेज, रेलवे स्टेशन, इन्दौर गेट, दौलतगंज, कण्ठाल, निकास चौराहा, काजीपुरा, खाकचौक होते हुए माधव महाविद्यालय पहुंचेगी।