उज्जैन,फरियादी निवासी काजीखेड़ा महिदपुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.07.2024 के रात्री करीब 11 बजे फरियादी ,उनकी बालिका व परिवार के सभी सदस्य घर पर सो गये थे । सुबह करीब 5 उठने पर बालिका घर में नहीं दिखी। फरियादी ने बताया कि मेरी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति कहीं ले गया है। जिस पर थाना महिदपुर के अप .क्र 324/24 धारा 137 (2) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना प्रभारी महिदपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन कर अपहर्ता की दस्त्याबी व आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए। पुलिस टीम के द्वारा अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अपहर्ता के कथनों के आधार पर धारा 87,64 बी.एन.एस. व 3/4 पास्को एक्ट का ईजाफा किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
सराहनीय कार्यः-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर राजवीर सिंह गुर्जर, उनि एम.एस. चौहान, उनि हर्षिता सांवरिया (थाना नागदा), म.आर मनीया कुंबर, आर. अखिलेश,आर. चन्द्रभानसिंह गुर्जर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।