करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नरसिंहपुर जिला समन्वयक श्री जय नारायणजी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशा निर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए
आम , जामुन , इमली, नीम,आंवला एवम बेलपत्र के बीजो को मिट्टी की बॉल बना कर संरक्षित किया है एवम उन बीज रूपी मिट्टी की बॉल को पहाड़ी वाले स्थान पर फेंका(उगाया) जाएगा जिससे बारिश के दिनों में उन बीज वाली मिट्टी की बाल से पौधा अंकुरित होकर पेड़ बनेगा।
जीवनोपयोगी विभिन्न प्रकार की शिक्षाओं में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा “पर्यावरण संरक्षण” की होनी चाहिए क्योंकि यह शिक्षा अपना तथा आने वाली पीढ़ियो का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण है, भारतीय संस्कृति सदा से प्रकृति पूजक रही है, पर्वत नदियां वृक्ष वनस्पति जीव जगत सभी के संरक्षण संवर्धन के लिए हमारे ऋषि मुनियों ने आह्वान किया है, किंतु विकासवाद की आंधी के चलते,प्रकृति के अंधाधुंध दोहन के कारण आज ग्लोबल वार्मिंग,जीवन को जला देने वाला तापमान,अनावृष्टि बाढ़ भूकंप विभिन्न प्रकार के रोगों के चलते दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, जितने वृक्ष मनुष्य काट चुका, उतने वृक्ष लगाने से ही बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा,
हमारी प्रकृति पूजा का मजाक उड़ाने वाले दुर्बुद्धि आज हमारे ही पद चिन्ह पर चलकर प्रकृति के संरक्षण की पर्यावरण के संरक्षण की पहल करते देखे जा रहे हैं, यह हमारे लिए खुशी की बात है।
इस बीज वाली बॉल को नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई एवम उनकी टीम ने तैयार किया है।