होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम ने रामघाट पर डूब रही युवती को जीवित बचाया

उज्जैन। संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर दो दिवस से लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे के करीब शिप्रा नदी के रामघाट पर पुलिस चौकी के सामने स्नान कर रही छतरपुर निवासी युवती संगीता पति कृष्ण कुमार सेन एकाएक गहरे पानी में डूबने लगी। युवती को डूबता देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान महेश सोलंकी द्वारा तत्काल नदी में उतरकर डूब रही युवती को जीवित बचाया गया।

जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के 30 जवानों को शिफ्टवार घाट पर तैनात किया गया है। एक दिवस पूर्व भी देवास डेम से शिप्रा में पानी छोड़े जाने पर रामघाट पर एकाएक जलस्तर बढ़ा, जिससे सिद्धाश्रम एवं नृसिंह घाट पर स्नान कर रहे लगभग 40 श्रद्धालुओं का जीवन जोखिम में आ गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए एसडीईआरएफ की क्यूआरटी एवं रामघाट पर तैनात जवानों ने तत्काल घाट खाली कराकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा एवं स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। रामघाट के दूसरे किनारे दानीगेट रपट पर खड़े चारपहिया एवं दोपहिया वाहन भी पानी में डूबने लगे, जिन्हें रामघाट डीआरसी ने रस्सों की मदद से डूब प्रभावित क्षेत्र से निकालकर ऊंचाई वाले स्थान पर भेजा।

जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया कि जवानों के द्वारा लगातार किये जा रहे साहसिक कार्यों हेतु होमगार्ड/एसडीईआरएफ के डायरेक्टर जनरल द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।