मुम्‍बई सेंट्रल-बरौनी के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

उज्जैन, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तथा अतिरिक्‍त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल के रतलाम एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों पर ठहराव के साथ मुम्‍बई सेंट्रल से बरौनी के लिए स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि 09145 मुम्‍बई सेंट्रल बरौनी साप्‍ताहिक स्‍पेशल 22 जुलाई, 2024 से 26 अगस्‍त,2024 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति सोमवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडलके रतलाम 20.10 बजे एवं उज्‍जैन 22.40 बजे आएगी । यह ट्रेन प्रति बुधवार को 04.00 बजे बरौनी जंक्‍शन पहुँचेगी।

इसी प्रकार 09146 बरौनी मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक स्‍पेशल 25 जुलाई, 2024 से 05 अगस्‍त,2024 तक बरौनी से प्रति गुरूवार को 01.00 बजे चलकर अगले दिन रतलाम मंडल के उज्‍जैन 05.40 बजे एवं रतलाम 07.50 बजे आगएी। यह ट्रेन प्रति शुक्रवार को 18.40 बजे मुम्‍बई सेंट्रल स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम एवं उज्‍जैन स्‍टेशन पर दस मिनट रुकेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत,भरूच, वडोदरा, रतलाम,उज्‍जैन, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाईझांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्‍ती,खलिलाबाद, गोरखपुर , देवरिया सदर, सीवान, छापरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्‍तीपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृतजानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।