उज्जैन, थाना भैरवगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अर्टिगा गाड़ी में ग्राम बरखेड़ी से पंचकोशी मार्ग रामगढ़ फंटा तरफ से अवैध शराब बेचने की फिराक में ले जा रहे है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भैरवगढ़ पुलिस टीम ने मौके पर से अर्टिगा गाड़ी को घेराबंदी कर रुकवाया जाकर गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे 04 केन दिखाई दी जिन्हे चैक करते कुल 60 लीटर कच्ची शराब होना पाई गई शराब के संबंध में उक्त लोगों के पास वैध लायसेंस नहीं होना बताया गया जिस पर से मौके पर से 08 आरोपियों आयुष, तुषार, पृथ्वी,सुजल,वंशज, सोमिक,अजय परिहार को हिरासत में लिया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया।
▪️सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जगदीश गोयल, उनि हेमराज यादव, सउनि ओम प्रकाश मालवीय, सउनि राजेश सोराष्ट्री, आर. बृजेश धाकड़, आर.नमन यादव, आर अनिल परमार, आर संतोष चौहान की मुख्य भूमिका रही।