उज्जैन । बुधवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने घट्टिया के शासकीय स्व.नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया। विधायक, कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में आम, अशोक, जामुन और नीम के पौधे रोपे गये।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। विधायक श्री सतीश मालवीय ने कार्यक्रम में कहा कि जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक पौधे लगाये जायेंगे। उज्जैन में 10 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। इसके लिये सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होगा। सभी के सहयोग से यह अभियान सफल हो सकेगा। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। विधायक श्री मालवीय ने कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय के प्रांगण और ग्राम पंचायतों में ऐसे स्थान जो खाली हैं, वहां अधिक से अधिक पौधे लगाये जायें। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल पालकों की तरह ही की जाये। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधों के आसपास ट्री-गार्ड लगाये जायें।
विधायक श्री मालवीय ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिये पौधारोपण बेहद जरूरी है। भारतीय संस्कृति में वैसे भी पौधा लगाना अत्यन्त पुण्य का काम होता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि पौधारोपण के लक्ष्य का हमें मात्र संख्यात्मक रूप में आकलन नहीं करना चाहिये। पौधे को लगाने से लेकर उसे बड़ा करने तक बहुत जतन करना होते हैं। पौधे रोपने के साथ-साथ हमें उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेना चाहिये, तभी यह पहल सार्थक होगी। पौधों के विकास को हमें निरन्तर देखना होगा। सभी लोग इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें तभी यह अभियान सही मायनों में सफल होगा। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखरेख भी की जाना बेहद जरूरी है। हर मौसम में पौधों की देखभाल की जाये। इनका ध्यान बच्चों की तरह रखा जाये, तभी ये अच्छे-से विकसित हो सकेंगे। समय-समय पर खाद, पानी इन्हें दिया जाये। साथ ही पौधों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये दवा का छिड़काव भी किया जाये।पर्यावरण संरक्षण के लिये यह बेहद जरूरी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अंकुर एप के माध्यम से पौधारोपण के पश्चात समय-समय पर पौधों की फोटो भी अपलोड की जाये।
एसडीएम घट्टिया श्री राजाराम करजरे ने जानकारी दी कि एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत कई निजी औद्योगिक संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थाएं और सामाजिक संगठनों के द्वारा पौधारोपण में सहयोग किया जा रहा है। घट्टिया विकास खण्ड के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 14 हजार से अधिक पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य है। पौधारोपण का कार्य प्रतिदिन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक श्री सतीश मालवीय और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह का साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा घट्टिया के एसडीएम न्यायालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया श्री रितेश कुमार सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शेखर मेदमवार ने किया। इस दौरान एसडीएम घट्टिया श्री राजाराम करजारे, सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया श्री मुजाल्दा, श्री ईश्वर सिंह कराड़ा, श्री भगवान सिंह पंवार, श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री यशवंत सिंह, अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारीगण मौजूद थे।