थाना बड़नगर पुलिस द्वारा 16 वर्षीय बालिका को किया गया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी के सबंध में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 13.06.24 को थाना बड़नगर पर फरियादिया निवासी ग्राम बिरियाखेड़ी द्वारा शिकायत की जिसमें बताया कि उनकी बालिका उम्र 16 साल घर से गांव में चूड़ी पहनने का कहकर गई थी फिर वापस नहीं लौटी, वह कही चली गई या कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर कर ले गया।
फरियादी की शिकायत पर थाना राघवी पर अप.क्र.282/24 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा विशेष टीम गठित की गई,उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका उम्र 16 साल निवासी ग्राम बिरियाखेड़ी थाना बड़नगर को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर अशोक पाटीदार, उनि सौभाग सिंह,उनि प्रीति सिंह, प्र. आर नरेंद्र सिंह, म.आर ज्योति की सराहनीय भूमिका रही।