सरिया चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना बड़नगर पुलिस ने 4घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में चोरी , लूट, डकैती के अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु व अभियान स्तर पर आरोपीयों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना बड़नगर पर दिनांक 21.07.24 को फरियादी आदित्य गोलेचा पिता राजेश गोलेचा निवासी संत तुकाराम पथ बड़नगर द्वारा थाने उपस्थित होकर अदिनाथ कालोनी में निर्माणाधीन मकान में रखे लोहे के सरिया कीमत करीब 22000/- रूपये को अज्ञात बदमाश ‌द्वारा चोरी कर ले जाने की शिकायत की ,जिस पर से थाना बड़नगर पर अप. क्र 365/24 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं लोहे के सरियो की तलाश शुरू की गई। मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति खोप दरवाजा तरफ चार पहिया वाहन मे सरिये भरकर जा रहा है पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लोहे के सरिये वजन करीब 360 किलो, कीमत करीब 22000/- रुपये बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

आरोपियों का विवरण:- 01. राहुल पिता ईश्वर लाल निवासी कुमावत सेरी बड़नगर।
02. जितेन्द्र केवट पिता जगदीश केवट निवासी नयापुरा बड़नगर।
सराहनीय भूमिका-
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. सतेन्द्र चौधरी, सउनि. नारायण वास्कले, सउनि. गोर्वधन दास बैरागी, प्र.आर हेमराज खरे, आर. संदीप बामनिया, म.आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही ।