उज्जैन, भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण मास की प्रथम सवारी पर नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं सवारी निकलने से पूर्ण सुनिश्चित की गई।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर संपूर्ण सवारी मार्ग का निरीक्षण करते हुए फील्ड में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया।
सवारी निकालने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के सफाई अमले के द्वारा सवारी मार्ग पर सफाई करते हुए मार्ग को पुनः स्वच्छ किया गया।
आयुक्त श्री आशीष पाठक के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में नगर निगम अमले द्वारा सवारी मार्ग पर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व ही सुनिश्चित कर ली गई इसके साथ ही सवारी के आगमन से पूर्व संपूर्ण सवारी मार्ग पर सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई, प्रकाश व्यवस्था, घाटों की धुलाई, घाटों के पत्थरों की मरम्मत, राणोजी की छतरी पर जनप्रतिनिथिगण, उच्च अधिकारियों के लिए टेंट,शामयाने की व्यवस्था के साथ ही सवारी मार्ग से अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही, मार्ग का डामरीकरण, पेंच वर्क का कार्य सुनिश्चित किया गया।