उज्जैन। केरल के प्राचीन परम्परागत मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का तृतीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता 2024 विक्रम विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग उज्जैन में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण समापन समारोह में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष ठा. शिवप्रताप सिंह चौहान, महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर, कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय और विभागाध्यक्ष वीरेंद्र चावरे, डॉ. अविनाश बूँदीवाल रहे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा जो कि 9 अगस्त से 11 अगस्त तक त्रिवेंद्रम केरला में आयोजित होने जा रही है। उसमें मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कलारीपयट्टू खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा का हिस्सा है और इस आयोजन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रथम ओवरआल उज्जैन जिला, द्वितीय धार जिला एवं तृतीय इंदौर जिला ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में विशाल सिंह सोलंकी ने आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष चंद्रशेखर मालवीय, उपाध्यक्ष जयश्री पवार बुंदेला, सहसचिव अभिषेक, हिमांशु यादव, भरत बाथम, योगेश बघेल, लक्की सुनेरिया, विशाल सिंह सोलंकी, अनुज यादव कोच, पवन पवार, विशाल राठौड़ ने बधाई दी।