उज्जैन। भगवान श्री कैलाश मानसरोवर जो की भगवान भोले शंकर का मूल स्थान होकर श्री गणेश जी एवं श्री कर्तिकेय जी की जन्म भूमि है वह चीन के कब्जे में है उसे मुक्त करने के लिए भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा श्री कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प पत्र अभियान सारे देश में सावन माह के प्रथम दिवस से प्रारंभ किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष श्री आशुतोष मीणा एवं जिला महामंत्री श्री राजेश व्यास व श्री मुकेश धाकड़ ने बताया कि मालवा प्रांत में श्री कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प पत्र अभियान का शुभारंभ अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री प्रकाश रत्नापारखी , प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की उपस्थिति में मंगलनाथ मार्ग स्थित भगवान श्री कृष्णा, बलराम व सुदामा की शिक्षा स्थलीय स्थित शिव मंदिर में भगवान का पूजन अभिषेक कर किया गया।
यहां पर उपस्थित सभी शिवभक्तों द्वारा श्री कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए संकल्प लिया गया। तत्पश्चात महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में एम आई सी सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा द्वारा भी कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए संकल्प लिया गया तथा इस अभियान के लिए श्रद्धा निधी एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ किया ।
इस मौके पर सरयू ताई वाघमारे, आशुतोष मीना, राजेश व्यास, मुकेश धाकड़, डॉ आशीष मेहता, संतोष राजपुरोहित, निलेश खोयरे, दीपक सैनी, मोहन चौहान,श्याम पंचोली,आशीष पंचाल, नरेश राठौर, मंगेश श्रीवास्तव, श्रीराम शर्मा,डा मणि मिमरोट, कन्हैया ललावत, इंदर सिंह गहलोत, विशाल शर्मा, ज्योति तोमर, मंगला मिश्रा,एमआईसी सदस्य रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।