उज्जैन, दिनांक 20.07.2024 को फरियादी विशाल नायक निवासी ग्राम बम्बोरी ने रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात आरोपीयों के द्वारा महाकालेश्वर पेट्रोल पम्प गुनई खालसा पर खड़े डम्फरों में से दो डम्फरों में से तीन बेट्रियों को चुराकर ले गये है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से अपराध धारा-303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गुरू प्रसाद पाराशर एवं उप पुलिस अधीक्षक अनुभाग (मुख्यालय) श्री भारत सिंह यादव के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 22.07.2024 को आरोपीगण विजय उर्फ दादू पिता विक्रम कुमारिया उम्र 24 साल एवं अजय पंवार पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम उमरिया जागीर जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना के संबंध में पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया बाद घटना में चोरी गया मश्रुका डम्फर की तीन बेट्रियां मय घटना में प्रयुक्त हीरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस मो.सा. व पाना आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उज्जैन पेश किया है।
▪️बरामद माल –
01.घटना में गई डम्फर की तीन बेट्रियां कीमती 25,000 रुपये। 02.घटना में प्रयुक्त हीरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस मो.सा. वाहन कीमती 80,000 रुपये।
▪️सराहनीय योगदान – निरी. रामसिंह भाबोर, उनि.शैलेन्द्रसिंह अलावे, प्रआर.1751 रविन्द्र मण्डलोई, प्र.आर.1290 मानसिंह, आर.1601 नरेन्द्र धाकड, आर. 1814 बनवारीलाल यादव, सैनिक 400 कमल बंजारा, सैनिक 422 मोहनदास बैरागी की मुख्य भूमिका रही।