बाबा महाकाल की आगामी सवारियों में 350 जवानों का पुलिस बैंड और 1000 कलाकारों द्वारा डमरू से दी जाएगी प्रस्तुति

उज्जैन ,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाएं। भगवान की सवारी के श्रद्धा,उत्साह , उमंग और आकर्षण के क्रम में 29 जुलाई को सवारी में जनजातीय दलों के प्रस्तुतियां के साथ 350 जवानों के पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद आगामी सवारी में नासिक, काशी से आए कलाकारों के डमरू की प्रस्तुतियां होगी। इसी के साथ सवारियों में दत्त अखाड़ा में भारतीय संगीत के परंपरागत वाद्य यंत्रों में केंद्रित प्रस्तुतियां भी होगी। संबंधित विभागों द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर श्री सिंह ने श्रावण -भादौ मास की व्यवस्थाओं, बाढ़ आपदा नियंत्रण सहित अन्य शासकीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

*सवारी में डीजे के उपयोग को प्रतिबंधित करें*

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की हरसिद्धि पाल सहित बाबा महाकाल की सवारी के प्रमुख पॉइंट्स पर और बेहतर व्यवस्थाएं की जाए। सवारी में सम्मिलित होने वाली मंडलियों को ताकीद किया जाए कि ढोल, मंजीरे, डमरू इत्यादि परंपरागत वाद्य यंत्रों के अतिरिक्त डीजे आदि का उपयोग न करें। नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों पर लगाई गई एलईडी के माध्यम से सुचारू रूप से सवारी का लाइव प्रसारण किया जाए।

*होटल्स का औचक निरीक्षण किया जाएं*

श्रावण में बढ़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए माकूल प्रबंध किए जाएं। कावड़ यात्रियों के विश्राम आदि की भी बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। एसडीएम ,तहसीलदार द्वारा होटल्स का औचक निरीक्षण करें। वाजिब दरों से अधिक लेने वाले होटल्स को सील किया जाए या फिर होटल के समीप बूथ स्थापित कर निर्धारित दरों पर बुकिंग की जाए और होटल का व्यवस्थित संचालन कराएं।

*डूबने से हुई 2 मृत्यु के संबंध में जांच कर शीघ्र रिपोर्ट दें*

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ आपदा नियंत्रण की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने उन्हेल में तालाब में डूबने से हुई 2 बच्चों की मृत्यु के प्रकरण में एसडीएम महिदपुर को शीघ्र जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कान्ह और शिप्रा नदी के बैराज पर पानी की स्थित की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*खाद की कालाबाजारी न हो*

खाद की उपलब्धता और वितरण की कलेक्टर श्री सिंह ने विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में खाद के प्रमुख 10 बायर्स और सेलर्स की जांच कर स्टॉक का वेरिफिकेशन कराएं। खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। सिंगल लॉक और डबल लॉक से भी खाद का किसानों को सुचारू रूप से वितरण हो।

*राशन वितरण के हितग्राहियों का डोर टू डोर वेरिफिकेशन करें*

राशन वितरण की तहसीलवार समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए हितग्राहियों का डोर टू डोर वेरिफिकेशन किया जाएं। जिन हितग्राहियों का ईकेवाइसी नही हुआ हैं उनका ई केवाईसी कराएं। जो हितग्राहियों मृत हो चुके हैं या मौके पर नही हैं उनके नाम विलोपित किए जाएं। संपूर्ण जिले में राशन का सुचारू रूप से वितरण हो इसका ध्यान रखें।

*जन सहभागिता से पौध -रोपण किया जाएं*

कलेक्टर श्री सिंह ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की समीक्षा कर नगर निगम को जनसहभागिता से वृहद स्तर पर पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों को भी नर्सरी आवंटित कर वहां पौध-रोपण कराएं। वन विभाग सहित अन्य विभाग रोपे गए पौधों की अंकुर एप पर अपलोड करने के कार्य में भी प्रगति लाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना, महाकाल रोपवे, जीवनखेड़ी मार्ग, कोठीमार्ग, कोठी से तरणताल मार्ग आदि निर्माण कार्यों में प्रगति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर

*पटवारी सहित विभिन्न विभागों का मैदानी अमला सप्ताह में 3 दिन पंचायत भवन में बैठे*

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि पटवारियों सहित विभागों का मैदानी अमला सप्ताह में तीन दिन पंचायत मुख्यालय पर बैठेंगे और आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों को क्रियाशील बनाएं। उन्होंने नगर निगम और पशुपालन विभागों को शासकीय और अनुदान प्राप्त गौशालाओं का प्रभावी ढंग से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ,अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे ,अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।