उज्जैन: बुधवार को समर्पण कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से महाकालेश्वर मंदिर तक निकाली गई। कावड़ यात्रा के स्वागत हेतु नगर निगम द्वारा ग्राण्ड होटल के बाहर मंच की व्यवस्था की गई। निगम मंच से विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया ,
साथ ही कावड़ यात्रा में शामिल श्री उत्तम स्वामी जी महाराज का पुष्प माला, शाल, श्रीफल भेंट करते हुए विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।