उज्जैन, कार्यकर्ताओं के कार्य के कारण ही संगठन का विस्तार होता है और इसी से सत्ता प्राप्त होती है जिसके माध्यम से पार्टी अपने विचारों को जन-जन तक पहुंचने में सफल होती है और इसी के साथ पार्टी का मूल विचार एकात्मक मानववाद परिलक्षित होकर जन सेवा का माध्यम बनता है और यही कार्यकर्ता है जिनके कारण देश में हमारी सरकारें बनी और भारत में सिरमोर हुआ ।
मोदी जी के द्वारा किए गए कार्यों के माध्यम से देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विश्व में भारत की एक श्रेष्ठ साख बनी है उसी क्रम में हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा भी लगातार प्रदेश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है और यह सब कार्य करनें की प्रेरणा के पुंज हमारे बुथ के कार्यकर्ता है उक्त उदगार उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने उज्जैन उत्तर विधानसभा के 23 वार्डों के पोलिंग एजेंट बुथ प्रबंधन में लगे हुए कार्यकर्ताओं के अभिनंदन के अवसर पर व्यक्त किया ।
उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यक्रम संयोजक जगदीश पांचाल ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है और इसकी चमक किसी शिखर से काम नहीं है जो पार्टी को शिखर पर पहुंचने का कार्य करती है अभिनंदन के अवसर पर श्रीमती कलावती यादव, सत्यनारायण खोईवाल, उमेश सेंगर, विनीत शर्मा, भारती प्रपन्ना, कल्याण शिवहरे, मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, जितेंद्र कुमावत, अजय तिवारी, मनीष चौहान, सत्यनारायण चौहान, पार्षद हेमंत गहलोत, गब्बर भाटी, गजेंद्र हिर्वे, बबीता घनश्याम गोड, दिलीप परमार, शिवेंद्र तिवारीज़ राजेश बाथम, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, श्रीमती सोनल अजय जोशी, पंडित गिरिश शास्त्री, मुक्तक गोस्वामी, शानू मेहता, प्रकाश परमार, चरण सिंह गिल, सत्यनारायण चौहान, विनोद गुप्ता, भारती गुप्ता
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।