थाना चिमनगंज पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 25.07.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की कल रात करीब 11.30 बजे की बात है सेन्ट पल स्कूल के आगे व चौराहा पर मैं तथा मेरा भाई अभय उर्फ मोंटू दोनो अण्डे के ठेले के पास खड़े थे, उसी समय वहाँ पर प्रहलाद उर्फ बिट्टी पंवार आया तथा मेरे भाई अभय उर्फ मोंटू से बोला कि तु आज कल बहुता तेज चल रहा है और प्रहलाद उर्फ बिट्टी मेरे भाई के साथ हाथा पाई करने लगा। मैने दोनो को अलग किगा फिर प्रहलाद ने इरफान को बुला लिया और दोनों बोले कि ज्यादा तेज चला तो किसी दिन तेरे को निपटा देंगे फिर दोनो वहाँ से ढाचा भवन तरफ चले गये। दिनांक 25.07.2024 को मेरे भाई अभय उर्फ मोटू ने मुझे फोन लगाकर बताया कि प्रहलाद उर्फ बिट्टी, इरफान खान व मंगलेश मुझे कल के झगड़े की बात को लेकर राजीनामा करने के लिए सेन्ट पॉल स्कूल के सामने केलादेवी रोड़ लाईन्स के पीछे खाली पड़े बाढ़े में बुला रहे है तुम भी आ जाओ, तो मैं अपनी दुकान बंद करके समय करीब 05.45 बजे शाम को पहुँचा और बाढ़े की सटर उठाकर अंदर घुसा तो देखा कि प्रहलाद उर्फ बिट्टी, इरफान खान व मंगलेश तीनों मेरे भाई के साथ चाकुओं से मारपीट कर रहे थे जो मुझे देखकर तीनों मौके से भाग गये। फिर मैने अपने भाई को देखा तो वह मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 103 (1), 3 (5) बी. एन. एस. 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया।।

▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल व थाना चिमनगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाकर आस पास के लोगो से पूछताछ की गई व सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाकर आरोपियों की तलाश हेतु अथक प्रयास किए गए, बाद तकनीकी सहायता से घटना में शामिल तीनों आरोपियों को 04 घंटो के भीतर जिला देवास से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपियों व मृतक के बीच पूर्व का विवाद था जिसे खत्म करने के लिए तीनों आरोपियों ने साजिश कर मृतक अभय को घटनास्थल पर बुलाया शराब पिलाई व गला रेत कर हत्या कर दी।

▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
1.मुनेंद्र उर्फ मंगेश उर्फ मंगलेश पिता योगेंद्र सिंह उम्र 22 साल निवासी सैंट पॉल स्कूल के पास उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज व जीवाजीगंज मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, छेड़छाड़ जैसी धाराओं में कुल 06 प्रकरण दर्ज है।

2.प्रहलाद उर्फ बिट्टी पवांर पिता दर्पण सिंह उम्र 32 साल निवासी संदीपनी नगर अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी के विरुद्ध थाना चिमनगंज पर मारपीट, गाली गलोच जैसी धाराओं में कुल 02 प्रकरण दर्ज है।

3.इरफान उर्फ हमीद खान उम्र 34 साल निवासी गुलमोहन कॉलोनी उज्जैन।

▪️सराहनीय भूमिका–
निरीक्षक हितेश कुमार पाटील थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन , उनि प्रतीक यादव सायबर सेल उज्जैन,उनि रविन्द्र कटारे थाना पंवासा, उनि हाकिम सिंह नायक, उनि प्रियंका नायक , सउनि श्रवण सिंह भदौरिया , प्रआर 1129 शैेलेष योगी, प्रआर 1110 दिनेश बैस , प्रआर 1237 आशुतोष नागर, प्रआर 719 सुनील परमार, प्रआर 698 नितिन चौहान, म.प्रआर 238 रानी कौशिक,आरक्षक 1448 श्यामबरण , सैनिक 176 चंदन सिंह , प्रआर प्रेम सबरवाल, प्रआर राजपाल चंदेल सायबर सेल, , प्रआर विनोद ठाकुर, आर संजय शर्मा की मुख्य भूमिका रही।